Sourav Ganguly to be discharged from woodlands hospital, kolkata on January 6 | वनइंडिया हिंदी

2021-01-05 297


Former India skipper and current BCCI President Sourav Ganguly will be discharged from the hospital on Wednesday. Dr Rupali Basu, MD & CEO Woodlands Hospital, Kolkata, confirmed the news and said that Ganguly will be monitored daily at home. Ganguly had suffered a mild heart attack on Saturday and was taken to the hospital immediately.

कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल की सीईओ और एमडी डॉ. रुपाली बसु ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बुधवार को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाएगी। उन्होंने साथ ही बताया कि डिस्चार्ज होने के बाद अभी घर पर उनकी हालत पर नजर रखी जाएगी, गांगुली को शनिवार को अपने घर पर जिम करने के दौरान सीने में दर्द हुआ जिसके बाद उन्हें वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मेडिकल जांच के बाद पता चला कि उन्हें हल्का दिल का दौरा पड़ा था और उनकी धमनियों में तीन ब्लॉक पाए गए।

#SouravGanguly #healthupdate #Medicalboard